संवाददाता :- विकास कुमार!
कार और पिकअप टेम्पू की आमने-सामने की हुई टक्कर। पिकअप टेम्पू चालक की हुई मौत, पुलिस जुटी जांच में।
सहरसा दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बनगांव थाना क्षेत्र के मनोरी पुल के समीप मंगलवार को कार और समान लदे पिकअप टेम्पू में आमने सामने टक्कर में हो गयी। जिसमे टेम्पू चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनबरसा कचहरी थाना क्षेत्र के दिवारी एक निवासी 42 वर्षीय मिथिलेश यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कार और टैंपो में टक्कर के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बनगांव थाना के थानाध्यक्ष पिंकी कुमारी दल बल मौके पर पहुंच कार ओर टैंपो को जब्त कर लिया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कारवाई में जुट गई है।
BYTE :- मृतक का भाई अरविंद झा।