नई दिल्ली घटना के बाद आरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय!

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे परिसर में बना पंडाल, जहां से एक एक कर प्लेटफार्म पर जा रहे थे, यात्री

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद आरा

रेलवे जंक्शन समेत आसपास के स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा में आरपीएफ, जीआरपी बलों को तैनात की गई हैं। साथ ही टिकट निरीक्षक समेत कमर्शियल विभाग के कर्मचारियों को सुरक्षा में  में लगाया गया है। प्लेटफार्म पर अत्यधिक भीड़ नहीं पहुँचे, उसके लिए रेलवे विभाग ने रेलवे परिसर में पंडाल बनाया है, और यात्रियों को उसी पंडाल में बैठाया जा रहा है, जहाँ से रेलवे प्रशासन लाईन लगाकर यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म पर भेज रही है, ताकि भीड़ पर काबू पाया जा सके,

 प्लेटफार्म से लेकर रेलवे परिसर में आरपीएफ और जीआरपी रहे, तैनात

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के साथ मिलकर स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया है। आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि दिल्ही घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है, अधिकारी ने बताया कि, जवानों को हर जगह  लगाए हैं, गश्त तेज कर दी है, इतना ही नहीं भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी भी बढ़ा दी गई है और नियंत्रण कक्ष वास्तविक समय की फुटेज की निगरानी कर रहे हैं।” उन्होंने बताया कि यात्रियों को मार्गदर्शन देने और घबराहट की स्थिति से बचने के लिए घोषणाएं की जा रही हैं। 

 पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बल तैनात

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे के बाद रविवार की शाम दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने आरा जंक्शन का निरीक्षण किया था, उन्होंने स्थानीय रेलवे रेलवे प्रशासन को  कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश दिया था, उनके निर्देश के आलोक में सोमवार को

प्लेटफॉर्म और फुटओवर ब्रिज के साथ पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा बलों की कंपनी तैनात की गई हैं। 

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफार्म से लेकर फुटओवर ब्रिज तक टिकट  निरीक्षक रहे, तैनात

दानापुर रेल मंडल के निर्देश के बाद सोमवार सुबह से प्लेटफार्म से लेकर फुटओवर ब्रिज पर टिकट निरीक्षक को लगाया गया, जहाँ टिकट निरीक्षक कौन है भीड़ को देख देख यात्रियों से पूछताछ और टिकट देखने का कार्य कर रहे थे साथी प्लेटफॉर्म अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रियों को रेलवे परीक्षा में बने पंडाल में बैठने के कार्य कर रहे थे ताकि प्लेटफार्म पर अत्यधिक भीड़ नहीं हो सके और यात्री आराम से अपने-अपने ट्रेन को पकड़ सके

Leave a Comment

और पढ़ें