डी पी एस सुपौल में बड़े ही धूमधाम से मनाया  गया 14 वां वार्षिकोत्सव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Report :- संतोष चौहान, सुपौल।

– दिल्ली पब्लिक स्कूल सुपौल परिसर में कल देर शाम रविवार को 14वां वार्षिकोत्सव बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया। जहां इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोशी प्रक्षेत्र सहरसा के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार, सुपौल के पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, नगर परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र झा (राघव जी) सुपौल सदर SDO इंद्रवीर कुमार तथा DPS के निदेशक डॉ० उदय कुमार कर्ण की गरिमामय उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ संपन्न हुआ।
दीप प्रज्वलन के उपरांत सर्वप्रथम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। इस विशेष ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर विद्यालय में खुशनुमा माहौल कायम कर रोमांचक बना दिया। उनके अतुलनीय प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन सम्मोहित कर उनके अंदर उत्साह का संचार किया। विद्यालय के निदेशक डॉ० उदय कुमार कर्ण ने अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ, पाग देकर समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया।
इस समारोह में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनी सिम्मी प्रभारी प्रधानाचार्य जोश कुटी पी.वी. सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकागण, कर्मचारी गण तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी विद्यालय के वार्षिकोत्सव में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा सामूहिक रूप से किया गया।
इसके उपरांत विद्यालय के निदेशक डॉ० उदय कुमार कर्ण ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को नैतिक कर्तव्य पालन तथा आगामी बोर्ड परीक्षा के सतत स्वाध्याय करने की शपथ दिलाई उन्होंने बच्चों को मेहनत तथा अनुशासन के साथ अध्ययन करने के लिए उत्प्रेरित किया ताकि वे अपने जीवन में उच्च शिखर को हासिल करते हुए अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन कर सकें।

इस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए प्रस्तुतियों में बाल प्रस्तुति मोगली डांस, लोक नृत्य(दक्षिण भारतीय तथा मराठी नेपाली नृत्य)युगल नृत्य,डांडिया, मेरा जूता है जापानी, झांसी की रानी, यादो की बारात, बेटी बचाओ एवं विद्यालय के अंग्रेजी शिक्षक राज छैत्री के निर्देशन में की गई नाट्य प्रस्तुति तथा मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव के साथ-साथ विद्यालय के इतिहास पर आधारित छात्रों का ओजस्वी भाषण जन जागरण सहित 30 से अधिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
समस्त विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में न केवल कार्यक्रम देख रहे गण्यमान्य अभिभावकों तथा आगंतुक अतिथियों और छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया वरना समस्त विद्यार्थियों में आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता का विकास भी किया एवं नृत्य गायन तथा नाट्य प्रस्तुतियों में शिक्षा व संस्कृति के समावेश का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में अर्पिता अनन्या का तेरी मिट्टी में मिल जावा का संस्कृत रूपांतरण गाने ने पूरे विद्यालय प्रांगण में अजब सी समा बांध दिया, इस स्तुति को देखते समय दर्शकों की तालियां थम नहीं रही थी।
समारोह में कार्यक्रम के श्रृंखला में आगे बढ़ते हुए विद्यालय के सत्र 2024 -25 में सर्वश्रेष्ठ जूनियर छात्र रिद्धिश कर्ण, छाया ठाकुर, वरीय छात्र आरव आर्या, छात्रा लाखो कुमारी , छात्र खिलाड़ी संतोष कुमार कक्षा 8, छात्रा खिलाड़ी ब्यूटी कुमारी कक्षा 7, सदैव समय निष्ठ छात्र शिव शंकर कुमार कक्षा 9 तथा छात्रा साक्षी कुमारी कक्षा 6, सर्वश्रेष्ठ अनुशासित छात्र रोशन कुमार कक्षा 8 तथा छात्र सांची सिंह कक्षा 7 एवं मधुर स्वर लहरी बिखरने वाली छात्रा अर्पिता अन्य को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही इस सत्र में उत्कृष्ट अध्यापन कार्य हेतु सभी शिक्षकों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों की उपाधि से भी सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में विद्यालय के निदेशक महोदय के सुपुत्र होनहार बालक रिद्धिश कर्ण का जन्म दिवस समारोह भी केक काटकर करतल ध्वनि के साथ मनाया गया गणमान्य अतिथियों ने रिद्धिश करण के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ सुभाषित प्रदान किया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कोशी प्रक्षेत्र के DIG मनोज कुमार ने अपने संबोधन में विद्यालय के शैक्षणिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी तरह की सफलता के लिए केवल मेहनत और समर्पण ही पर्याप्त नहीं होता बल्कि हमें अपने मेहनत में खुशी और उत्साह भी समाहित करना चाहिए हमें सदैव याद रखना चाहिए की सफलता एक मंजिल नहीं बल्कि एक यात्रा है और जो हमें अपने जीवन के हर कदम पर कुछ नया सीखने का अनुभव देता है, हमें दूसरे बच्चों की मेधा की तुलना दूसरे बच्चों के साथ नहीं करनी चाहिए हर बच्चा ईश्वर का सर्वश्रेष्ठ अनुपम कृति है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनी सिमी ने कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव हमें यह याद दिलाता है कि हमें अपने जीवन में निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए हमें जितना मेहनत करेंगे उतना ही परिणाम हमारे सामने आएगा हमें अपने काबिलियत पर विश्वास करना चाहिए तथा कभी भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं होना चाहिए।
सुपौल के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपने संस्कृति तथा समाज के प्रति जिम्मेदारी को समझना चाहिए और इस अवसर पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम विद्यालय की परंपराओं तथा मूल्य को कायम रखेंगे तथा इसे और ऊंचाई तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।

विद्यालय के निदेशक डॉ० उदय कुमार कर्ण ने कहा कि वार्षिकोत्सव एक आयोजन नहीं बल्कि त्यौहार होता है इस दिन हम अपने विद्यालय की सफलताओं और उपलब्धियां का जश्न मनाते हैं। यह शुभ दिन हमें यह सिखाता है कि हर सफलता के पीछे कठिन परिश्रम ईमानदारी एवं एकजुट होती है इस दिन हम अपनी प्रतिभा तथा कौशल का प्रदर्शन करते हैं।

अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल इंद्रवीर कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय सुपौल का एक अनूठा विद्यालय है जो बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा (राघव जी) ने अपने संबोधन में कहा कि 2011 में स्थापित यह विद्यालय मात्र 14 वर्षों के अल्प समय में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है, हम लोग इस विद्यालय के विकास का उच्चतम मापदंड देखना चाहते हैं ।

अंत में निदेशक महोदय ने आगंतुक अतिथियों अभिभावकों पत्रकार बंधुओ तथा उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के वार्षिक उत्सव में सम्मिलित होने तथा इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Byte :- मनोज कुमार (DIG) कोशी प्रक्षेत्र, सहरसा।
Byte:- शैशव यादव (SP) सुपौल।
Byte :- इन्द्रवीर कुमार (SDO) सुपौल।

Leave a Comment

और पढ़ें