आरा/आशुतोष पाण्डेय
प्रगति यात्रा पर भोजपुर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर प्रखंड के ककिला गांव पहुंचे हैं। उनके साथ डिप्टी CM विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री सुमित कुमार हैं। उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंपस में विकास कार्य का कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 11 के.वी. डेडीकेटेड फीडर, नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र, जीविका दीदी रसोई, जिले की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से भी उद्घाटन किया। वहीं नीतीश कुमार के विरोध में खड़े AISA और RYA के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने डिटेन किया है।
हरिगांव में नीतीश कुमार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जीविका भवन और सर शिवसागर राम गुलाम +2 विद्यालय का निरीक्षण और उद्घाटन किया। स्कूल परिसर में पहुंचने के बाद CM का स्वागत ब्रास बैंड में शामिल सभी बालिकाओं के द्वारा किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने हरिगांव में योजनाओं का अवलोकन और लोकार्पण किया गया। स्कूल को मॉर्डन तरीके से बनाया गया है, जिसका निरीक्षण नीतीश कुमार ने किया। CM ने जीविका भवन, पंचायत सरकार भवन और अस्पताल का निरीक्षण और उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिवसागर राम गुलाम के परिवार से मुलाकात की उनका हाल पूछा उसके बाद मुख्यमंत्री आरा के लिए रवाना हो गए।