बिजली दर निर्धारण हेतु जहानाबाद में जन सुनवाई शिविर का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पंकज कुमार जहानाबाद ।

बिहार विद्युत विनियामक आयोग, पटना के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए बिजली दर निर्धारण हेतु क्षेत्र में आयोजित जन सुनवाई के अवसर पर उपभोक्ताओं एवं हित कारकों के व्यापक सहभागिता हेतु शिविर का आयोजन आमिर सुभानी, (सेवानिवृत्त आईएएस) अध्यक्ष, बीईआरसी की अध्यक्षता में तथा जिला पदाधिकारी अलंकृता पाण्डेय के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित ग्राम प्लेक्स भवन में किया गया।
शिविर में कंपनी मुख्यालय, साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक, राजस्व अरविन्द कुमार द्वारा पोस्टपेड टैरिफ प्रस्ताव की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही शिविर में उपभोक्ताओं के समस्याओं तथा सुझावों को भी सुना गया तथा उसके निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। श्री आमिर सुभानी, (सेवानिवृत्त आईएएस) अध्यक्ष, बीईआरसी द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं का निष्कर्ष निकालते हुए उसका त्वरित निदान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिया गया।
विद्युत दर निर्धारण हेतु वितरण कंपनियों (नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड एवं साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड) ने टैरिफ प्रस्ताव आयोग के समक्ष रखा है। आयोग द्वारा उक्त प्रस्ताव पर निर्णय से पूर्व आम नागरिकों, हितधारको एवं संगठनों से राय प्राप्त किया गया है, जिसके लिए आयोग ने विभिन्न जिलों में जन-सुनवाई करने का निर्णय लिया है। उक्त निर्णय के आलोक में जहानाबाद जिले में आज दिनांक 15 फरवरी, 2025 (शनिवार) को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बिजली दर निर्धारण हेतु जन सुनवाई किया गया है तथा जहानाबाद जिलावासियों से अपील किया गया है। विद्युत कंपनियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2025 -26 के लिए समर्पित टैरिफ याचिका पर जन सुनवाई का कार्यक्रम साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तत्वावधान में जिला में किया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें