रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले के जयनगर के अधिनस्थ बी कंपनी जानकीनगर।
सशस्त्र सीमा बल की 48 वीं वाहिनी, के जवानों ने विवेक ओझा, उप कमांडेंट (प्रचालन) की गुप्त सूचना के आधार पर 15 फरवरी 2025 को सुबह 09:42 बजे विशेष गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा स्तम्भ संख्या 277/01 से लगभग 320 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस को बरामद कर जब्त किया गया।
जब्त किए गए सामानों मे एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस,
सिल्वर जैसी दिखने वाली एक अंगूठी, सिल्वर जैसा दिखने एक वाला कडा बरामद किए गए।
गिरफ्तारी संदिग्ध युवक की पहचान अरबाज अंसारी, 24 वर्ष, पिता स्व. इस्लाम अंसारी, गांव – लठुआ, पोस्ट खोना, थाना – बासोपट्टी, जिला मधुबनी, बिहार के रूप में बताया गया है। गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ जारी है और मामले को लेकर गहन जांच परताल की जा रही है।
आगे की कार्रवाई को लेकर गिरफ्तार युवक को देशी कट्टे, कारतूस, अंगूठी, करा सहित बसोपट्टी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने इस कार्रवाई के लिए एसएसबी जवानों की सराहना की और उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उनकी सतर्कता एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा की। एसएसबी देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए निरंतर सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है और सीमा पर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को सफल नहीं होने देगा।