:- रवि शंकर अमित!
खगड़िया: आगामी 24 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के भागलपुर आगमन के मद्देनजर खगड़िया सर्किट हाउस में बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री हरि सहनी की अध्यक्षता में जिला कोर कमेटी की उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। जिला कोर कमेटी के सदस्य, सभी मंडल अध्यक्ष, क्षेत्रीय प्रभारी और वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मंत्री श्री सहनी ने बताया कि उपस्थित सभी पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने आयोजन को सफल बनाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 24 फरवरी को भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागलपुर, खगड़िया और आसपास के 14 जिलों से पाँच लाख से अधिक किसान और नागरिक शामिल होंगे। उन्होंने कहा, “किसानों का कल्याण एनडीए सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सदैव किसानों के हितों के प्रति समर्पित रहे हैं और इस जनसभा में भी किसानों की समृद्धि व आय वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराएंगे।”
श्री सहनी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त देशभर के किसानों के लिए जारी करेंगे और सरकार की किसान हितैषी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह और उमंग का माहौल है।
कार्यालय
हरि सहनी
(पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री, बिहार)