जब तक हम हैं, बिहार में भाजपा सरकार नहीं बना सकती-लालू प्रसाद यादव!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार!

लालू: मेरे रहते बिहार में कभी सरकार नहीं बना पाएगी भाजपा”


“जब तक मैं हूं, बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी” – लालू प्रसाद यादव

पटना

खबर:
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार में भाजपा की कोई जगह नहीं है और जब तक वे हैं, तब तक भाजपा की सरकार नहीं बन पाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली का असर बिहार पर नहीं पड़ने वाला और यहां भाजपा का पूरी तरह सफाया होगा।

इसके साथ ही लालू यादव ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अब जनता सब समझ रही है और इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा सरकार बनी है, जिसके बाद भाजपा नेताओं के बयान आ रहे हैं कि “दिल्ली तो झांकी है, बिहार अभी बाकी है।” इस पर लालू यादव ने पलटवार किया और भाजपा को चुनौती दी।

बाइट:
“जब तक हम हैं, बिहार में भाजपा सरकार नहीं बना सकती।”
— लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजद

एंकर:
“लालू यादव का बड़ा दावा! क्या बिहार में 2025 की चुनावी लड़ाई पहले से ही तय है? भाजपा के ‘बिहार मिशन’ पर क्या पड़ेगा असर? पूरी रिपोर्ट आगे!”

Leave a Comment

और पढ़ें