दिल्ली चुनाव परिणाम पर बोले आनंद मोहन, जो जैसा करेगा वैसा पाएगा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मिथुन कुमार!

नालंदा जिले के चंडी प्रखंड में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने दिल्ली चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया का मानना था कि रोटी को यदि उलटते-पलटते रहेंगे, तभी वह ठीक से पकेगी और लोग उसे खा सकेंगे। अगर रोटी को तवे पर एक ही तरफ ज्यादा देर तक रखा जाए, तो वह जल जाती है। इसी तरह लोकतंत्र में भी सत्ता का परिवर्तन आवश्यक है। सत्ता का आना-जाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा है।आम आदमी पार्टी की हार पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद मोहन ने कहा कि जो जैसा काम करेगा, उसे वैसा ही परिणाम मिलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की परिस्थितियां सभी के सामने स्पष्ट हैं। लगातार सत्ता में बने रहने का नुकसान उठाना पड़ता है और यही लोकतंत्र का तकाजा है।उन्होंने कहा कि आज का दिन एनडीए के लिए ऐतिहासिक है। दिल्ली से लेकर बिहार तक चुनावी जीत ने एनडीए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना दिया है। दिल्ली के चुनाव में जो भी हुआ, वह सही हुआ।

बाइट।आनंद मोहन पूर्व सांसद

मिथुन कुमार, संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें