रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!
लखीसराय :-साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फेसबुक पर विज्ञापन चला कर लोन देने के नाम पर ठगी करने वाले लोगों के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है,गिरफ्तार मुख्य सरगना कि पहचान नवादा जिले के काशीचक निवासी है शिशुपाल कुमार के रूप में किया है ।साथ ही पुलिस ने गिरफ्तार शिशुपाल के पास से तीन मोबाइल भी जप्त किया है साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि से ऑनलाइन प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना प्राप्त हुआ कि लखीसराय में नवादा जिले का शिशुपाल किराये के मकान में रहकर फेसबुक पर विज्ञापन चला कर लोन देने के नाम पर लोगों को फोन कॉल के माध्यम से ठगी कर रहे हैं साथी केवाईसी का नाम लेकर फर्जी खाता भी खुलवाते हैं। इसका प्रयोग में सभी से पैसे को मांगने में किया जाता है। इसी सूचना पर पुलिस ने किराये के मकान में रह रहे शिशुपाल को गिरफ्तार कर किया। गिरफ्तार शिशुपाल पर नवादा जिले के शाहपुर थाना में भी पूर्व से मामला दर्ज है फिलहाल साइबर पुलिस पूछताछ के बाद अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है।
वाइट:- सुचित्रा कुमारी साइबर डीएसपी लखीसराय