स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, महाराजा कॉलेज द्वारा कॉलेज में पौधरोपण!

SHARE:

रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय

पी. जी सेमेस्टर -I सत्र 2024-26 के AECC-1 के अंतर्गत कल मंगलवार को महाराजा कॉलेज के गार्डेन में स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों द्वारा पौधरोपण का कार्य सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किया गया l पौधारोपण के पहले विभाग की अध्यक्ष प्रो. रागिनी कुमारी ने पौधरोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से इसके देखभाल करने की भी बात कही l विभाग के शिक्षक डॉ. बीरेंद्र कुमार भारती ने भी बच्चों को पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधा लगाने के महत्व को समझाया जबकि डॉ. प्रियंका कुमारी ने जनकल्याण के सन्दर्भ में विभिन्न उपयोगी पौधों की जानकारी दी l कार्यक्रम के दौरान स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के अध्यक्ष एवं कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो. संजय कुमार की विशेष उपस्थिति रही l प्रो. कुमार ने कहा कि वर्तमान प्रभारी प्रधानाचार्य प्रो. आलोक कुमार के नेतृत्व में महाराजा कॉलेज का गार्डेन नए रूप में आ रहा है जिसमे दर्शनशास्त्र के विद्यार्थियों ने पौधा लगाकर इसकी सुंदरता में चार चाँद लगाने का कार्य किया है l हरश्रृंगार, उड़हुल, अनार, पारिजात के पौधे मुख्य रूप से लगाए गए l इस कार्य में विशेष सहयोग द्वितीय सेमेस्टर के मुकेश कुमार, अभिषेक पांडे एवं प्रथम सेमेस्टर के दिलीप, अभिषेक, प्रिंस, विकाश, मुस्कान, खुशी, प्रियंका, नेहा का रहा है l

Join us on:

Leave a Comment