दूकान में लगी आग, सबकुछ जल कर हुआ राख, कड़ी मशक्कत से पाया गया काबू!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के रहिका पि एच सी के सामने देर साम चाय नाश्ता की दूकान में लगी भीषण आग। देखते ही देखते दुकान सहित हजारों का सामना जल कर राख हो गया। दुकान से आग की उठती लपटों को देख कर लोगों की भीड़ जमा हो गई और आनन फानन में आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। वही इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन एवं अग्नि समन विभाग को दी गई। देर तक स्थानीय प्रशासन के नही पहूचने को लेकर लोगों में काफी आक्रोशित देखा गया। वही देर से मधुबनी से अग्नि समन विभाग की गाड़ी के पहूचने पर स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया और सरक जाम कर प्रशासन के रबैए के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त करने का प्रयास करने लगा। लेकिन स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओ के समझाने बुझाने पर आक्रोशित लोगों के द्वारा सरक जाम करने के मनसूबे को रोकना पड़ा। वही आक्रोशित लोगों का कहना था कि चन्द कदमों की दूरी पर रहिका थाना होने के बाबजूद भी समय से नही पहुंच पाई। यदि समय से प्रशासन के द्वारा पहूंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया होता तो गरीब के दूकान को बचाया जा सकता था। वही लोगों का कहना है कि कलुआही एवं मधुबनी से दमकल की गाड़ी के पहूचने के बाद रहिका थाना की दमकल की टीम जब तक मौके पर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक आग में जल कर दुकान सहित दुकान में रखे हजारों रुपए मूल्य के सामान राख हो चूका। इस बात को लेकर लोगों का कहना है कि रहिका थाना की लापरवाही साफ स्पष्ट हो रहा है। आग लगने के कारण का पता नही चल सका है। इसी दूकान के सहारे अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे राम बाबू का रोल रो कर बूरा हाल है। लोगों ने पीड़ित दूकान दार को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है।

Leave a Comment

और पढ़ें