रिपोर्टर :- विकास कुमार
एक बच्चे के पिता ने प्रेमिका से रचाई शादी, दूसरी शादी करने पर पहली पत्नी थाना में आकर किया जमकर हंगामा।
एक खबर सहरसा जिला से है जहां एक अनोखी प्रेमिका का विडियो सदर थाना परिसर में हाईवोल्टेज ड्रामा करते हुए वायरल हो रहा है। एक पति के साथ दोनों पत्नी नौक झौंक का विडियो शोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। पति पत्नी के बीच प्रेमिका के आने के बाद सदर थाना में जमकर हंगामा हुआ था। पत्नी और प्रेमिका के बीच जमकर थप्पड़ चला। जिसके बाद लोगो ने दोनों को अलग किया। जिसके बाद पुलिस सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी प्रेमिका को बयान के लिए न्यायालय ले गई। जानकारी के अनुसार पतरघट थाना क्षेत्र के भद्दी निवासी निरंजन कुमार सिंह ने सदर थाना में आवेदन देकर कहा कि मेरी पुत्री छवि प्रिया बीते दस जनवरी को एमएलटी कॉलेज अपने बहन के साथ फॉर्म भरने आई थी। कॉलेज में दूसरे दिन आने को कहा गया तो छवि ने अपनी बहन को गौतम नगर मौसा के घर जाने के लिए बोल कर विदा कर दिया। जिसके बाद कॉल करने पर मेला घूमने आने ओर बाद में आने की बात कह फोन स्विच ऑफ कर लिया। जिसके आवेदन पर सदर थाना सहरसा में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
पुलिस ने लड़की को शादीशुदा हालत में नवहट्टा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी सोनू झा के साथ बरामद कर लिया। जिसके बाद पता चला कि सोनू पूर्व से शादीशुदा है। लड़का के पहले पत्नी को सूचना मिलते ही पत्नी सुपौल जिले के बकौर निवासी कल्पना कुमारी सदर थाना पहुंच गई और हंगामा शुरू कर दिया। कल्पना ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। सोनू के पिता सुपौल में कोसी प्रोजेक्ट में कार्यरत हैं। उसने बताया कि उसे चार साल का एक पुत्र भी है। उसने कहा कि पति उसके साथ अक्सर मारपीट करता था। जिसको लेकर कई बार महिला थाना सुपौल में आवेदन दिया था। जिसमें दोनों को बुला कर समझा बुझाकर सुलह करा दिया जाता था। इधर स्थानीय लोगो ने कहा कि लड़का और लड़की में फेसबुक पर प्यार हुआ था।और प्यार इतना परवन चढ़ा की दोनो शादी कर लिया।जानकारी मिलते ही पहली पत्नी आयी सदर थाना सहरसा जहाँ सबसे पहले पहली पत्नी ने अपने पति को खूब खरी खोटी सुनाई उसके बाद अपने पति के प्रेमिका पर भी थप्पड़ चलाना शुरू किया जिसके बाद पुलिस ने दोनो को अलग कर दिया।उसके बाद सदर थाना सहरसा में मौजूद सब इंस्पेक्टर जूही कुमारी प्रेमिका को 164 के बयान दिलाने को लेकर कोर्ट चली गयी।
Byte :- पहली पत्नी।
Byte :- दूसरी पत्नी “प्रेमिका”।