:- रवि शंकर अमित!
वाहन जाँच को खुद उतरे ASP मचा हरकंप
एंकर -बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना के सवेरा चौक पर asp राकेश कुमार अचानक वाहन जांच अभियान शुरू कर दिया।Asp सवेरा चौक पर एक बे एक कई बाइक सवार की जांच कर हेलमेट से लेकर गाड़ियों के पेपर चेक करने लगे।बाइक सवारों को हेलमेट पहनने की सलाह भी दिया।मौके पर ही लोगों का चालन काटे जा रहे थे।asp ने बताया कि वरीय अधिकारी के निर्देश पर बाढ़ अनुमंडल के विभिन्न जगहों पर रात भर ये अभियान चलेगा।7बजे से 10बजे तक सवेरा चौक पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। वाहन जांच अभियान में मरांची थाना अंतर्गत एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुआ है।




