Search
Close this search box.

बाढ़ पीड़ित महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का हुआ वितरण !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धीरज शर्मा भागलपुर

सोमवार को ग्राम दीदी संस्थान की ओर से बाढ़ से पीड़ित लोगों के लिए सेनेटरी पैड का वितरण किया गया, बताते चलें कि यह कार्यक्रम भागलपुर हवाईअड्डा में कई लोग जो बाढ़ से ग्रसित हैं उनका आशियाना बना हुआ है वहीं आज उषा सिन्हा ,सचिव ग्राम दीदी जो लगभग 2002 से ही इस संगठन से कार्य कर रही हैं उन्होंने लगभग अभी तक में 7 से 8 हज़ार सेनेटरी पैड वितरण कर चुकी हैं। उनका कहना हुआ बाढ़ से ग्रसित लोगों के लिए सरकार सब कुछ दे रही है चाहे वह रहने का जगह के लिए टेंट या प्लास्टिक हो, सामुदायिक रसोई हो, दवा हो, मास्को हो या फिर पशु आहार हो परंतु लड़कियों और महिलाओं के लिए जो अतिआवश्यक चीज है सेनेटरी पैड वह मुहैया नहीं करा रही है यह सोचकर हमारी संस्थान ने यह कदम उठाया और लगभग 7 से 8 हज़ार सेनेटरी पैड का वितरण किया, उन्होंने यह भी कहा कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए गिफ्ट दिया गया और बड़ी लड़कियों एवं महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का वितरण किया गया! आज जन्माष्टमी है इस उपलक्ष पर मां और बेटा- बेटी दोनों को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम रखा गया। बताते चलें कि उषा सिन्हा जो सचिव ग्राम दीदी हैं उन्होंने कोरोना काल में भी सेनेटरी पैड का वितरण किया था और बाढ़ से ग्रसित महिलाओं के लिए बाजार जाना बहुत मुश्किल है ,पैसे पास में रह पाना बहुत मुश्किल है यह सोचकर यह कदम उठाई ।

Leave a Comment

और पढ़ें