Search
Close this search box.

क्षेत्राधिकार का मामला सुलझा, हाथीदह थाना ने बरामद किया शव, हुई पहचान!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रागिनी शर्मा!

बीती शाम मोकामा बरौनी रेलखंड के किनारे टाल के पानी मे तैरते शव का मामला सुलझ गया है।
जिला और राजकीय रेल पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर शव देखने के बाद तैरता छोड़ दिया गया था, लेकिन खबर मीडिया में आने के बाद जिला पुलिस सक्रिय हुई और हाथीदह थानाध्यक्ष शोएब ने अख्तर दल बल के साथ पहुँचकर शव को बाहर निकाला।
शव की पहचान बेगूसराय जिले के विनोद पुर के रहने वाले रितुराज कुमार की बताई गई है ।
और वह बेगूसराय अपने घर से स्कूल के लिए निकला था 26 अगस्त से ही वह लापता था ।
वही परिवार के द्वारा जब खोजबीन शुरू की गई तो बेगूसराय रेलवे स्टेशन के पास उसका साइकल और बैग मिला जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में ट्रेन पर चढ़ते हुए दिखाई दिया था, जिसके बाद से प्रशासन और स्थानीय परिजन उसकी तलाश में जुटे थे, लेकिन उसका शव रविवार देर शाम को बरौनी रेल लाइन के बगल से बरामद किया गया।
फिलहाल परिवार के द्वारा हत्या की बात की जा रही है। लिहाजा हाथीदह थाने की पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्रक्रिया में जुट गई है । वही हाथीदह थानाध्यक्ष मोहम्मद शोएब अख्तर ने बताया कि युवक की पहचान टी-शर्ट पर छपे टेलर के नाम से की गई है, उसके बाद स्कूल और थाने में संपर्क साधा गया तब जाकर शव की पहचान ऋतुराज के रूप में हो पाई है।
बाईट -राजीव कुमार मृतक के चाचा

Leave a Comment

और पढ़ें