मधेपुरा-सड़क निर्माण कार्य से घर लौट रहे संवेदक को गोलियों से भूना,मौत !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर-राजीव-रंजन।मधेपुरा के पुरैनी मे सड़क निर्माण कार्य करवा कर घर लौट रहे संवेदक पवन रॉय पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड की फायरिंग, गंभीर रूप से घायल संवेदक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मौत. मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस.

मधेपुरा के पुरैनी मे सड़क निर्माण कार्य करवा कर घर लौट रहे संवेदक पवन रॉय पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने कई राउंड की फायरिंग, गंभीर रूप से घायल संवेदक की इलाज के दौरान सदर अस्पताल मे मौत. मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस.

ब्रेकिंग न्यूज़ मधेपुरा पुरैनी थाना क्षेत्र के खावन दियारा से मारुति कार से ठेकेदार पवन कुमार राय रोड का काम करा कर अपने परिजन के साथ लौट रहे थे,करामा चौक से आगे पेट्रोल पंप से पहले दो बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने आगे से कार को रोक कर ठेकेदार को मारुति कार से उतरवा कर गोलियों से छलनी कर दिया ठेकेदार पवन कुमार राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलती ही पुरैनी थाना की पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर मधेपुरा सदर अस्पताल में देर रात पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.बहरहाल पुलिस मामले कि जाँच कर रही है वहीं मृतक की पहचान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के लश्करी गांव वार्ड संख्या 9 के जनेश्वरी राय के पुत्र 44 वर्षीय पवन कुमार राय के रूप में हुई है बाइट : पुष्म कुमार, प्रत्यक्ष दर्शी.

Leave a Comment

और पढ़ें