पंकज कुमार जहानाबाद।
जिला में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी ,श्री धनंजय कुमार के निदेश के आलोक में प्रातः 9:00 बजे से प्रभात फेरी के साथ ही नशा मुक्ति दिवस के कार्यक्रमों का आगाज हो गया , जिसमें मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ,जहानाबाद के पदाधिकारी/ कर्मियों, जीविका की दीदियों , खेल एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़े युवाओ तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।
गांधी मैदान से शुरू हुई प्रभात फेरी कारगिल चौक पर समाप्त हुई, इस बीच पूरे रास्ते भर स्कूली बच्चों ने मद्य निषेध के नारों से माहौल को गुंजायमान किये रखा।
कारगिल चौक पर कला जत्था के माध्यम से नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। नशा के दुष्परिणामों के कारण घर घर पहुंच चुकी घरेलू हिंसा एवं आर्थिक दुर्दशा को सरल लहजे में समझाते हुए नुक्कड़ नाटक के कलाकारों के द्वारा मनोरंजक अंदाज में लोगों से नशा एवं शराब से दूर रहने की अपील की गई। नुक्कड़ नाटक का यह कार्यक्रम आज पूरे दिन जहानाबाद के भीड़भाड़ वाले विभिन्न स्थलों पर यथा अरवल मोड़, रेलवे स्टेशन जहानाबाद परिसर में भी जारी रहा।
राज्य स्तर पर नशा मुक्ति दिवस पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं जिसका सीधा प्रसारण भी जहानाबाद समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न प्रबुद्ध लोगों , विभिन्न कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मियों एवं युवा /बच्चों के समक्ष किया गया।
समाहरणालय के सभा कक्ष में स्कूली बच्चों के मध्य नशा मुक्ति संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ,जिसमें जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। वाद विवाद प्रतियोगिता में अलग-अलग ग्रुपों में दो टीम में विजेता हुई और दोनों ही उर्दू मध्य विद्यालय जहानाबाद से जुड़े छात्र-छात्राएं हैं।
निबंध लेखन में अतिका नाज को प्रथम ,राहुल कुमार को द्वितीय,सोनाली कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
एक अन्य प्रतियोगिता जिसमें नशाबंदी कानून से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें युवा बच्चों के द्वारा बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन किया गया जिससे ज्ञात होता है कि बच्चों में नशा मुक्ति के संबंध में पर्याप्त जानकारी एवं जागरूकता है। इस प्रतियोगिता के विजेताओं की बात करें तो उर्दू मध्य विद्यालय, जहानाबाद के मोहम्मद साहिल, फरदीन रैन ,रेयान इकबाल, मोहम्मद शहजाद अंसारी, अलीना इरफान, आफिया नाज, माहीण परवीन, सबा प्रवीण, नशरा प्रवीण एवं कन्या मध्य विद्यालय ,होलीगंज, जहानाबाद की विशाखा कुमारी, वैष्णवी कुमारी एवं रंभा कुमारी ने सफलता प्राप्त की। आज के दिन संपन्न इशारे कार्यक्रमों का संयोजन पूनम कुमारी सहायक निदेशक ,सामाजिक सुरक्षा के द्वारा मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग, जीविका,पुलिस विभाग यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग के समन्वय से कराया गया।
अपर समाहर्ता , ब्रजेश कुमार के द्वारा विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुस्तक देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए अपर समाहर्ता के द्वारा बच्चों एवं युवाओं के प्रयासों को सराहा गया एवं उम्मीद जताई गई की समाज में नशा मुक्ति का जो प्रयास सरकार एवं प्रशासन के स्तर से किया जा रहा है, उसमें पूरे समुदाय एवं खासकर युवा बच्चों का सहयोग मिलना सुखद है एवं इन प्रयासों से जहानाबाद अवश्य ही नशा मुक्त हो पाएगा।
पूरे जहानाबाद में अलग-अलग कार्यालय यथा पुलिस लाइन, यातायात थाना समाहरणालय स्थित विभिन्न कार्यालय, अंचल एवं प्रखंड कार्यालयो में भी नशा मुक्ति से संबंधित शपथ कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है।
जहानाबाद में गांव-गांव में जीविका दीदियां भी समाज को नशा से पूर्णतः मुक्त करने के प्रयासों में लगतार अपना योगदान दे रही हैं।
प्रयास
नक्शा मुक्ति के लिए किया जा रहे प्रयासों की बात करें तो इस वर्ष यानी माह जनवरी 2024 से उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा जो कार्यवाही की गई है उनमें अब तक 13820 जगह पर छापेमारी करते हुए 3100 मामले दर्ज किए गए हैं एवं 4843 मामलों में गिरफ्तारी हुई है। छापेमारी में देसी और विदेशी शराब मिलाकर कुल 18000 लीटर से ज्यादा शराब को जप्त किया गया है एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। छापेमारी के दौरान 60 वाहनों को भी जप्त किया गया है जिनका उपयोग शराब के कारोबार में या उनके ट्रांसपोर्ट में किया जा रहा था। उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा मद्य निषेध के तहत पांच मामलों में माननीय न्यायालय के द्वारा सजा भी सुनाई गई है।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग के स्तर से भी लगातार जहानाबाद जिला में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
भरशक सभी प्रयास किये जा रहे हैं कि जहानाबाद जिले में शराबबंदी कारगर तरीके से लागू हो, तथापि इसमें समाज , समुदाय का सहयोग मिलना अति आवश्यक है ,तभी नशा /शराब जैसे समस्या से पूरी तरीके से छुटकारा पाया जा सकता है।
जिला पदाधिकारी, धनंजय कुमार के द्वारा आप सभी जिला वासियों से अपील की जाती है कि नशे से दूर रहे एवं अपने युवाओं एवं आसपास के लोगों को भी नशे की लत से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करें एवं यदि किसी के द्वारा हमारे इन प्रयासों में अड़चन पैदा की जा रही है तो जिला प्रशासन एवं पुलिस महकमा , जहानाबाद पूर्णतः आपके सहयोग के लिए तत्पर है ताकि ऐसे लोगों पर लगाम लगाया जा सके जो कि हमारे युवाओं ,समाज तथा जिले को शराब के/ नशाखोरी के दलदल में धकेलना चाहते हैं।




