प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में तेज रफ्तार ने अनियंत्रण होकर तार के पेड़ से टकरा गई जिससे बाराती में शामिल एक लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है दरअसल चार पहिया वाहन ने एस एच 55 किनारे अनियंत्रित होकर तार के पेड़ से टकरा गई जिससे बारात में शामिल एक बाराती की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। पूरी घटना खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघौल गांव की है । बताया जाता है कि खोदाब़दपुर थाना क्षेत्र के फफौत गांव से चार पहिया वाहन से ड्राइवर समेत 6 लोग बरात में शामिल होने रामपुर गांव जा रहे थे । बारात जाने के दौरान मेघौल गांव के पास एस एच 55 पर सामने से आ रही पिकअप के तेज रफ्तार की वजह से चकमा खा गया और वह अनियंत्रित होकर एस एच 55 किनारे तार के पेड़ से टकरा गई। रफ्तार इतनी तेज थी और टक्कर इतनी भयंकर हुई की चार पहिया वाहन में सवार एक बाराती फफौत गांव निवासी रामनरेश पासवान की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि बारात में शामिल चार पहिया वाहन पर सवार पांच लोग घायल हो गए। घटना रविवार की देर रात की है। पेड़ में टकराने के बाद काफी आवाज हुई जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी से सभी घायल लोगों को निकाल कर पहले खोदावंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां से बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। मृतक के परिजनों और घायल ने बताया कि फफौत गांव से रामपुर गांव बारात जा रहे थे तभी मेघोल गांव के पास एस एच 55 पर गाड़ी तार की पेड़ से टकरा गई जिसमें राम नरेश पासवान की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए हैं।
बाइट- मृतक के परिजन
बाइट- घायल




