आरा आरपीएफ टीम ने ऑपरेशन अमानत के तहत् यात्री का खोया ट्रॉली बैग लौटाया!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय!


आरा/ रेलवे विभाग के आरा आरपीएफ टीम ने ऑपरेशन अमानत* के तहत् यात्री के छूटे लाल रंग के ट्रॉली बैग को लौटाने का काम किया है, आरपीएफ टीम ने गाड़ी संख्या 20802 (मगध एक्सप्रेस) के साधारण कोच में एक यात्री का लाल रंग के ट्राली बैग छूट गया था, जांच पड़ताल करने पर यात्री पश्चिम बंगाल के रूप में पहचान की गई, उसके बैग से नगद रुपये समेत बैग को लौटाया गया.

        आरपीएफ प्रभारी सुमन कुमारी ने बताया कि लंबी दूरी से आने वाली  गाड़ी सं-20802 के साधारण कोच से उक्त ट्रॉली बैग को आरपीएफ पुलिस के जवानों ने लावारिश बैग को देखा, जिसे बिहियां स्टेशन पर उतार कर  बिहिया आरपीएफ कैम्प को सुपुर्द कर दिया,  ट्रॉली बैग में रखे मोबाइल नं०-7980750075 पर सम्पर्क करने पर बैग के स्वामी- मो०आसिफ रजा पे०-मो० इस्माइल सा०-3/14 नार्केल डँगा,मेन रोड थाना-नार्केल डँगा,उतर कोलकाता (प०ब०) उतारे गए लाल रंग के ट्रॉली बैग को अपना होना बताए, अपने छूटे हुए लाल रंग के ट्रॉली बैग को लेने हेतु  पहचान पत्र व एक लिखित आवेदन के साथ उपस्थित हुआ, तत्पश्चात उक्त यात्री की जाँच पड़ताल व पहचान कर उनके छूटे हुए लाल रंग के ट्रॉली बैग को उसमें रखे नगद-17000/-रुपए, 100000/- रुपए का ब्लैंक चेक एवं अन्य जरूरत के समान कीमत लगभग-5000/-रुपए यानि कुल 121000/-रुपए मूल्य का समान सुरक्षित व सही सलामत पावती लेते हुए सुपुर्द कर किया गया

Join us on:

Leave a Comment