रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
— मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कटैया पंचायत के झिटकोहिया में अतिथि गृह सह विवाह भवन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी दीपेश कुमार, विधायक अरुण शंकर प्रसाद,डीएसपी विपल्व कुमार,बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,पीओ दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। डीडीसी ने बेहतर कार्य को देखकर काफी प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि कटैया पंचायत को मॉडल पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए। हर पंचायत में नए नए योजना के तहत इसी तरह से मॉडल कार्य किया जायेगा। खेल का मैदान बनाया जायेगा। डीडीसी ने आगे अपने संबोधन में कहा कि बासोपट्टी बीडीओ एवं मनरेगा पीओ जिला में सबसे अच्छा प्रदर्शन किए है। कटैया पंचायत में नई सोच के साथ बेहतर कार्य से स्थानीय लोगों को सुविधा मिलेगी। जिसके लिए मुखिया रिंकू देवी एवं उनके टीम ने इस ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। एक नई सोच के तहत मॉडल भवन का निर्माण किया गया है। जिसमें भनसा घर,कई पानी के झरने,ठहरने के लिए विश्राम गृह,अतिथि गृह सहित कई भवन एक ही परिसर में तैयार किया गया है। जहां शौचालय,पेयजल सहित सारी जरूरत को देखते हुए व्यवस्था किया गया है। नव निर्मित भवन में कई जगहों पर मिथिला पेंटिंग से काफी शोभा बढ़ गई है। अतिथि गृह सह विवाह भवन के परिसर में ही नए मंच भी बनाए गए है। जहां सामुदायिक भवन भी वनाया गया है। ये सभी नव निर्मित भवन काफी शोभा बढ़ा रहा है। डीडीसी ने कहा कि बारीकी से जायजा लेने के बाद बेहतर गुणवत्ता को लेकर चर्चा किए हैं। इस मौके पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि यह मधुबनी जिले के लिए गौरव की बात है कि ऐसा भवन अब कटैया पंचायत में देखने को मिल रहा है। कटैया पंचायत में काफी विकास हुई है। जिसको लेकर स्थानीय मुखिया को साधुवाद दिया। खासकर अतिथि गृह सह विवाह भवन में झरने के बीच बिजली बल्ब एवं सजावट खूब शोभा बढ़ा रही है। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन संजय कुमार महतो ने किया। कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा के तहत सम्मानित किया गया। अतिथियों के सम्मान के लिए कलाकार के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर प्रमुख रामप्यारी देवी,पूर्व प्रमुख बीरेंद्र यादव,मुखिया हरिनारायण सहनी,भोला साह,भोगेंद्र ठाकुर, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थें।