Search
Close this search box.

हिन्दी भारत के माथे की बिंदी: प्रो रिमझिम शील!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना बिहार एवं एन. एस. एस. यूनिट, गंगा देवी महिला महाविद्यालय, कंकड़बाग के सहयोग से हिन्दी पखवाड़ा अंतर्गत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन गंगा देवी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गंगा देवी महिला महाविद्यालय की प्रधानाचार्या प्रो० रिमझिम शील के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के बर्सर महोदया डॉ सजला शिल्पी, एन. एस. एस. कार्यक्रम समन्वयक डॉ दीक्षा सिंह, डॉ जागृति आनंद, डॉ मंजरी शुक्ला, जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह, सहायक अनुभाग पदाधिकारी (हिन्दी राजभाषा) चंदेश्वर पाण्डेय, विकाश यूथ फ़ाउनडेशन से विकाश चंद्र सिंह एवं कृष्ण भूषण सिंह उपस्थित रहे। प्रधानाचार्या प्रो० रिमझिम शील ने बताया कि हिन्दी हमारी मात्र भाषा है जिसे आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी आज के युवाओं पर निर्भर है। हिन्दी हमारे माथे की बिंदी है और हमे इसका अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए और विश्व स्तर पर इसे ले जाने का प्रयास करना चाहिए। क्विज़ प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें प्रथम पुरस्कार रु 1500/- सुश्री खुशी कुमारी को प्राप्त हुआ, द्वितीय पुरस्कार रु 1000/- सुश्री कोमल वर्मा को प्राप्त हुआ, और तृतीय पुरस्कार रु 500/- सुश्री दीपा कुमारी को प्राप्त हुआ। सभी प्रतिभागी युवतियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें