खगड़िया- एक दर्जन दरोगा और सिपाही को एसपी ने किया निलंबित!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के द्वार जहां एक और अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातर अपराधियों की गिरफ़्तारी करवा रहे है वहीं दूसरी और कर्तव्यहिन दरोगा और सिपाही पर भी कार्यवाही कर रहे हैं बता दें कि ताजा मामला खगड़िया में एक दर्जन दरोगा और सिपाही सिपाही को कर्तव्यहीनता के अरोप में खगड़िया एसपी चंदन कुमार कुशवाहा के द्वारा नीलांबित कर दिया गया है बताते चले की खगड़िया में जिला पुलिस वल के पदाधिकारी कर्मी जो अवकाश में प्रस्थान किए थे। परंतु अवकाश से पीछे रह रहे हैं या कर्तव्य से फरार हैं इस संबंध में थाना अध्यक्ष शाखा प्रभारी के लिखित प्रतिवेदन के आधार पर वेतनधारित करते हुए कर्तव्य पर उपस्थित होने हेतु अब तक आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने कर्तव्य प्रति उपस्थित नहीं हुए जो इसके अनुशासनहिंता घोर लापरवाही मनमानेपन को दर्शाता है। जिसे खगड़िया एसपी ने निलंबित किया है।खगड़िया जिला बल के निम्लिखित पुलिस पदाधिकारी कर्मि कों को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया है । अतएव पुलिस कर्तव्य पर निर्भर होने के लिए निर्देश दिया गया है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय खगड़िया पुलिस केंद्र रहेगा । जिन्हें खगड़िया एसपी के द्वरा निलंबित किया गया है
दरोगा जागृति कुमारी दरोगा उमेश कुमार, मोहन कुमार साह वही सिपाही जुली कुमारी,नंदिता प्रियदर्शी, पुष्पलता कुमारी,कुमारी सुभद्र राय, अनु कुमारी, राहुल कुमार,राजेश कुमार दास,चंदन कुमार और हवलदार सुरेश राम को खगड़िया एसपी के द्वरा निलंबित किया गया है।

Join us on:

Leave a Comment