रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिला किसान सभा की बैठक सूर्य नारायण महतो के अध्यक्षता मे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय शहीद भवन मे आयोजित किया गया। बैठक मे बक्ताओ ने अपने अपने विचार रखते हुए 26 नवंबर को जिला मुख्यालय पर धरना एवं प्रदर्शन करने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक को संबोधित करते हुये जिला सचिव लक्ष्मण चौधरी ने कहा कि किसानो के प्रति सरकार का रवैया लगातार उदासीन बना हुआ है। जिससे किसान उपेक्षित होता आ रहा है। किसान आंदोलन मे शहीद किसानो को अभी तक सरकार द्वारा कोई मुआवजा नही दिया गया। ना ही सरकार द्वारा किसानों से किए गए समझौता को ही लागु किया गया। वैठक को राज्य किसान सभा के नेता कृपानन्द आजाद, किसान नेता डॉक्टर हेमचंद्र झा, राकेश पाण्डेय ,जालेश्वर ठाकुर अनिल सिंह, हरि लाल सदाय, अशेश्वर यादव,गणेश झा सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।