रिपोर्ट- शशिकांत मिश्रा!
– लखीसराय। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद बीजेपी प्रधान कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए। बैठक में आगामी 15 नवंबर को जमुई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह , जिला संगठन चुनाव प्रभारी विनोद मंडल, बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक दीपक कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लोग उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री इस दिन आदिवासी समुदाय के लोगों का बड़ा सम्मान देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए मजबूत है।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, उपमुख्यमंत्री बिहार।