रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल अंतर्गत पैंट घाट लोहना स्थित यदुनाथ सार्वजनिक पुस्तकालय में अनुमंडल स्तरीय सरपंच पंच संघ का बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता झंझारपुर प्रखंड अध्यक्ष अदित्य कुमार सिंह ने तो संचालन संगठन सचिव दिगंबर कामत ने किया। बैठक में सरपंच संघ के प्रदेश संयोजक पुष्पेन्द्र ठाकुर, जिला अध्यक्ष वशिष्ट कुमार झा, घोघरडीहा प्रखंड अध्यक्ष विद्यानंद सिंह, फुलपरास प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव, संगठन सचिव प्रिती निधि,विनोद कामत, घोघरडीहा प्रखंड प्रवक्ता मोहम्मद जाकिर, सुबोध झा,अंतु झा, जगरनाथ यादव,रमन कुमार झा, मधेपुर प्रखंड से जनाब मोहम्मद हासिम, संगठन सचिव विजय कुमार ठाकुर, संगठन पदाधिकारी अंधराठाढ़ी एवं लखनौर प्रखंड के सरपंच सहित झंझारपुर प्रखंड के कमलनाथ झा, अमित मंडल, हरिशंकर चौधरी सहित दर्जनों सरपंच एवं पंचों ने अपना विचार रखते हुए कहा है कि संघ का 17 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम फुलपरास अनुमंडल मुख्यालय में आयोजित करना है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर संध के द्वारा जोर सोर से तैयारी किया जा रहा है। वही बैठक के दौरान पिछले कार्यों का समीक्षा के साथ ही पिछले दिनों में सरपंच पंच के निधन को लेकर दो मिनट मोन धारना कर सोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रध्दांजली अर्पित किया गया। तो ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि को मिलने वाले मासिक भत्ता के भुगतान, प्राप्त आवंटन एवं उपयोगिता पर भी चर्चा किया गया। वही राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय संगठनिक रिपोर्टर रखते हुए ग्राम कचहरी को आनेवाली कठिनाईयों पर विचार करते हुए प्रखंड वार समीक्षा किया गया। वही संगठन के मजबूती के साथ ही रणनीति को लेकर विचार विमर्श किया गया। संघ के आगामी दिवस 23 दिसंबर 2024 को आयोजित 17 वां स्थापना दिवस में बढ़ चढ़ कर भाग लेने को लेकर विचार विमर्श किया गया।