रिपोर्ट- अमित कुमार
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान
कैलाशपति मिश्र का योगदान बीजेपी कभी भूल नहीं सकता है
बीजेपी ने जो आज मुकाम हासिल किया है वह कैलाशपति मिश्र का देन है
,,,,,,,
तेजस्वी के अपराध पर बुलेटिन जारी करने पर कहां
यह नई बात नहीं है इस बात को कर स्टंट फैलाने हैं

बिहार आगे कैसे बढ़े इसकी चिंता नहीं है सिर्फ पैर खींचना जानते हैं
सरकार के सिर्फ विपक्ष विरोध में बोलती है साथ कभी नहीं देती है
यह आदत हो गई है सकारात्मक रवैया नहीं है विपक्ष का
,,,,,,
लालू प्रसाद यादव के बयान पर कहां एक-एक चीज नजर में है
गलत करके कोई भाग नहीं सकता है
कोई भी अगर गलत करता है तो कड़ी से कड़ी सजा होता है
,,,,,,
कल पटना के रविंद्र भवन में बड़ा कार्यक्रम होगा
सुल्तानगंज से लेकर देवघर तक जाने वाले कावड़ियों की सेवा करने वाले कर सेवक को सम्मानित किया जाएगा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दोनों उपमुख्यमंत्री 600 के करीब सेवकों को सम्मानित करेंगे
,,,,,
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान
बिहार में 50 लाख का सदस्य हम लोग बना चुके हैं
10 लाख सदस्य रशीद के माध्यम से बनाया जा चुका है
60 लाख अभी तक बन चुका है
बिहार मे पिछले बार का भी रिकॉर्ड बीजेपी ने सदस्यता अभियान का तोड़ दिया है….