Search
Close this search box.

भाजपा नेता के बिगड़े बोल विपक्षी उम्मीदवार को बताया राक्षस!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

गया मे भाजपा नेता के बड़ – बोल बेलागंज में राक्षस रूपी को वध करने के लिए देवी ने लिया अवतार।दो दिवाली मानेगी एक दीपावली और दूसरी बेलागंज को एक राक्षस से मुक्त करने की दिवाली

एनडीए गठबंधन की ओर से आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बैठक में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता गया जिला अध्यक्ष चिंटू शर्मा ने सार्वजनिक रूप से कहा बेलागंज में राक्षस रूपी को वध करने के लिए मनोरमा जैसी देवी आ गई है। उदाहरण देते हुए कहा कि राक्षस को संघार करने के लिए दुर्गा देवी के रूप में महिला को ही अवतार लेना पड़ा था।ज्ञात हो की बेलागंज विधानसभा में राजद उम्मीदवार डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के बेटे विश्वनाथ प्रसाद यादव और एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी जदयू के मनोरमा देवी के बीच सीधी टक्कर है। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि बेलागंज में इस बार दो दिवाली मानेगी एक दीपावली और दूसरी बेलागंज को राक्षस से मुक्त करने की दिवाली।भाजपा नेता के इस बयान से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है वही देश के सर्वोच्च सदन में बैठे राजद नेताओं ने देश के सर्वोच्च सदन में बैठे अपने बड़े नेता को राक्षस की संज्ञा देने पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है।
बाइट प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष
बाइट -जितेंद्र यादव महानगर जिला अध्यक्ष राजद
बाइट -उदय नारायण प्रसाद सिंह राजद नेता
बाईट बुलबुल अंसारी राजद नेता
बाईट मों इलियास हुसैन अंसारी राजद नेता
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया

Leave a Comment

और पढ़ें