रिपोर्ट- संतोष कुमार चौहान!
सुपौल :- बिहार सरकार द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर महाघोटाला को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के आह्वान पे जिला कांग्रेस कमिटी सुपौल द्वारा आयोजित जिला अध्यक्ष प्रो. विमल कुमार यादव के अध्यक्षता में धरना एवं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सुपौल जिला के कांग्रेस प्रभारी डॉक्टर तारानंद सादा ने कहा कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, महंगाई की मार पहले से झेल ही रही थी की अचानक मोदी जी अपने पूंजीपति मित्रो की जेब को भरने के लिए स्मार्ट मीटर से लोगों को लूटा जा रहा है ।स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गई हैं ।विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मीटर लगाने के नाम पर ग्रामीण के साथ मनमानी की जा रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर का जमकर विरोध हो रहा है, लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध कर रहे हैं। लेकिन बिजली कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ने सभी जिले के जिलाधिकारी को आदेश दिए हैं कि विरोध करने वालो के खिलाफ 8.2,8.6c के तहत आक्रामकता के साथ बल प्रयोग किया जाय और सुसंगत धाराओं में FIR करने का आदेश भी दिया गया है । जबकि उच्चतम न्यायालय के अनुसार विभाग उपभोक्ताओं की सहमति से ही प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगा सकती है। स्मार्ट बिजली मीटर योजना पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की संयुक्त महालूट योजना है, पूर्व मैं भी कई दिनों से इनके ऊर्जा विभाग के सचिव संजीव हंस इसी महा घोटाला के आरोप में जेल में बंद हैं मोदी मित्रो ED/CBI को जवाब नही दे पा रहे हैं। बिहार जैसे पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना बिहार की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है, इसे कॉन्ग्रेस पार्टी कभी बर्दास्त नहीं करेगी, और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करती रहेगी।
उन्होंने सुपौल जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपलोग सरकार की इस नीति के खिलाफ कॉग्रेस को समर्थन दीजिए इसे अंतिम दम तक लड़ते रहेंगे। पहले लड़े थे गैरो से अब लड़ेंगे इन चोरों से। धरना में उपस्थित कांग्रेस के रमेश प्रसाद यादव , नरेश कुमार मिश्र, मौ० अबुल कैश, सूर्य नारायण मेहता, अनोखा देवी , जगदीश प्रसाद गुप्ता, जयप्रकाश चौधरी,शिवनंदन यादव , महेश यादव , जमील अनवर, मनोज कुमार , अंकित झा, श्याम भगत, कौशल यादव, जगदीश विश्वास, मौ. जिब्राइल, पप्पू कुमार, मौ. यूनुस, लक्ष्मी सरदार, महेंद्र चौधरी, अबुल हसन , परमानंद यादव , तारानंद यादव , अरविंद मिश्रा, मौ. जलालुद्दीन, पांडे, मौ. यकीम, मनोज पांडे, सूरत लाल यादव , मौ. इदरीश, दिगंबर झा, पीतांबर पाठक आदी मौजूद थे।