बक्सर- लाखों की भीड़ के बीच खाक में मिला अहंकार रूपी रावण!

SHARE:

बक्सर से धीरज कि रिर्पोट


विश्वामित्र जी का तोपोस्थली श्री रामचंद्र जी का शिक्षस्थली बक्सर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ समापन हुआ रावण वध का भव्य कार्यक्रम ,लाखों की संख्या में लोग रहे उपस्थित!

बक्सर:विश्वामित्र जी का तपोस्थली और श्री रामचंद्र जी का शिक्षा स्थली बक्सर के ऐतिहासिक किला मैदान में 12 अक्टूबर को रावण वध का भव्य कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ समापन हुआरावण वध कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से लाखों लोग उपस्थित रहे. जिला प्रशासन मेले के चप्पे चप्पे पर मुस्तैद दिखि मिली. जिला प्रशासन सुरक्षा को लेकर रावण वध कार्यक्रम स्थल किला मैदान को 6 भागों में बांट दिया था. किला मैदान में घुसने और बाहर निकलने के लिए 6 गेट बनाए गए थे. इसके साथ 4 कोने पर वॉच टावर बनाया गया था, जहां से पुलिस पदाधिकारी भीड़ में निगरानी रख सकें.

किला मैदान में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था की गई थी. इसके साथ आपदा विभाग की ओर से भीड़ में भगदड़ ना हो इसके लिए गाइडलाइन जारी किया गया था. यह भी गाइड लाइन जारी की गया है कि अगर भगदड़ हो जाती है, तो किस तरह से बचने का प्रयास करें
बाईट
राणा प्रताप समाजसेवी

Join us on:

Leave a Comment