रिपोर्ट- आशुतोष पाण्डेय!
०डीएवी का शिक्षण के साथ-साथ समाजिक-सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सक्रिय योगदान : प्रधानाचार्या नीशू जायसवाल
आरा/ बालदेव साहू डीएवी. प.स्कूल के द्वारा एक निर्धारित कार्यक्रम के तहत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के कुछ गाँवों में जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की गई, विद्यालय के छात्र-छात्राओं , अभिभावकों व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के सहयोग से चावल, दाल, आटा, सत्तू, गुड़, चूड़ा , चना, ब्रेड, बिस्कुट, मिक्सर आदि खाद्य पदार्थों को प्रचूर मात्रा में इकट्ठा कर बड़हरा क्षेत्र के कर्जा , नेकनाम टोला तथा अन्य निकटवर्ती इलाकों में खाद्य सामग्री वितरित की गई,
प्राचार्या नीशू जायसवाल ने खाद्य-सामग्री ले जा रही बस को वैदिक ध्वज लहराकर रवाना किया, उन्होंने कहा कि डीएवी.परिवार राष्ट्रीय स्तर पर अपने समाजोपयोगी कार्यक्रमों को लेकर जाना जाता रहा है,बिहार में बाढ़ ने जिस तरह से लोगों के जीवन को अस्त-व्यस्त किया है, वैसे में जरूरतमंद लोगों का सहयोग करना हमारा नैतिक कर्तव्य है, बालदेव साहू डीएवी. के विद्यार्थियों व अभिभावकों द्वारा यह बहुमूल्य सहयोग शिक्षण व समाजिक कार्यों के प्रति हमारे उद्देश्य पूर्ति में विशेष सहायक है, प्राचार्या ने इसके लिए सबका आभार जताया, शिक्षक सुशील कुमार, अभिषेक कुमार, सुबोध पाण्डेय,सचिन पाठक, संजीव कुमार, एच.स्मित, बिनोद दूबे ,अभिमन्यु सिंह, ब्रजेश मिश्रा, उमेश कुमार, संजय श्रीवास्तव,शशि कुमार, राकेश रंजन, कमलेश दूबे, विष्णुशंकर ओझा आदि के साथ-साथ वरीय लीपिक बिजेंद्र सिन्हा व कार्यालय कर्मी रमेश सिंह ने इस कार्यक्रम में सक्रिय श्रम सहयोग किया,जरूरतमंद लोगों में इसे लेकर काफी उत्साह नज़र आया