स्वच्छता का संदेश देने और डेंगू से बचाने सड़कों पर उतरे गया के मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग सदस्य व पार्षद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अभिषेक कुमार!

त्योहार के बीच शहरवासियों को स्वच्छता का संदेश देने और डेंगू से बचाने सड़कों पर उतरे गया के मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग सदस्य व पार्षद

अभियान के दूसरे दिन मेयर-डिप्टी मेयर ने टोटो से शहर की गलियां घूम-घूमकर चलाया फॉगिंग अभियान, स्कूली बच्चों के साथ स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने का लिया संकल्प, सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

गया। स्वचछता ही सेवा है, इस मकसद के साथ गया के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य डॉ. अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव शहर की सूरत बदलने निकले हैं। स्वच्छता को लेकर न सिर्फ लोगों को जागरुक कर रहे हैं, बल्कि अपने हाथों से झाड़ू लगाकर बड़ा संदेश भी दे रहे हैं। पूरे दर्जनों संसाधनों के साथ टोटो से गया नगर निगम की टीम निकल रही है, जिसमें मेयर, डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव व पार्षद बैठकर शहर की सफाई का मुआयना कर रहे हैं। जहां भी गंदगी दिख रही है, उसे हटाया जा रहा है। वही फॉगिंग भी की जा रही है। आधा दर्जन से अधिक आधुनिक मशीनों से फॉगिंग का काम रोजाना कई वार्डों में चल रहा है। एक और जहां लोग त्योहार की खुशियों में जुटे हैं तो दूसरी ओर मेयर डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव व पार्षद शहर के लिए स्वच्छता का ध्यान रख रहे हैं। वहीं जानलेवा साबित हो रही डेंगू को भी भागने की पूरी तैयारी है।

दूसरे दिन चार वार्डो में चला स्वच्छता अभियान

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत दूसरे दिन मंगलवार को शहर के वार्ड संख्या 9, 10, 11 और 12 वार्डों में स्वच्छता का अभियान चला। मेयर गणेश पासवान, डिप्टी मेयर चिंता देवी, स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सह पार्षद मोहन श्रीवास्तव समेत पार्षदों की टीम टोटो से निकलते हैं फिर पैदल चलते हैं और स्वच्छता के अभियान में जुट जाते हैं। शहर के वार्डों में दो दिनों के भीतर सफाई को लेकर बड़ा अभियान चलाया गया है। वहीं डेंगू जैसी घातक बीमारी गया शहर में ना पनपे इसे लेकर जबरदस्त तरीके से फॉगिंग कराई जा रही है। इस अभियान को देखकर शहारवासी काफी खुश हैं। क्योंकि एक और उन्हें सफाई तो दूसरी और डेंगू जैसी घातक बीमारी से दूर कर इस जानलेवा बीमारी से बचाने की कोशिश हो रही है। गौरतलब हो की गया में डेंगू का कहर देखने को मिला है।

सफाई कर्मियों को किया गया सम्मानित, स्कूली छात्रों ने लिया संकल्प

बड़ी बात यह है कि स्वच्छता के अभियान में जुटे सफाई कर्मियों को मेयर, डिप्टी मेयर व स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य के द्वारा सम्मानित भी किया गया। सफाई कर्मियों को माला पहनकर सम्मान दिया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने भी इस अभियान के तहत संकल्प लिया कि वह अपने शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाकर रखेंगे। गौरतलब हो कि गया स्वच्छता को लेकर भी अव्वल स्थान व कई पुरस्कार जीत चुका है। एक समय था जब गया शहर में गंदगी का आलम रहता था, लेकिन पिछले एक दशक से अधिक समय से यहां सफाई अभियान के कारण गंदगी काफी हद तक दूर हो चुकी है। इस तरह का अभियान पिछले कई सालों से लगातार चलाए जा रहा है। मेयर डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सह पाषर्द मोहन श्रीवास्तव की देखरेख में स्वच्छता ही सेवा के तहत अभी फिलहाल में अभियान चलाया जा रहा है।

इन वार्डों में नए गली-नली-रोड का हुआ उद्धघाटन

वहीं अभियान के दौरान वार्ड संख्या 9 में चार नए गली-रोड निर्माण का मेयर-डिप्टी मेयर स्टैंडिंग सदस्य ने उद्धघाटन किया। इसके अलावा 10, 11 और 12 में भी निर्माण हुए नली गली का उद्धघाटन किया।

बाइट गणेश पासवान मेयर
बाइट मोहन श्रीवास्तव स्टैंडिंग कमेटी सदस्य सह पाषर्द
रिपोर्ट अभिषेक कुमार
गया

Leave a Comment

और पढ़ें