:- रवि शंकर अमित!
अनुमंडल कार्यालय, बाढ़ (पटना)
(दशहरा पर्व 2024 के अवसर पर विधि व्यस्था संधारण)
आज दिनांक 08.10.2024 को दुर्गा पूजा के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाढ़, अंचल अधिकारी, मोकामा, थानाध्यक्ष, मोकामा एवं नगर परिषद मोकामा के कर्मी के साथ मोकामा स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया गया तथा रावण दहन स्थल पर मजबूत बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरा, रोशनी की व्यवस्था, पर्याप्त साफ सफाई की व्यवस्था के मद्देनजर संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त मोकामा स्थित प्रतिमा विसर्जन स्थल का भी निरीक्षण किया गया तथा विसर्जन स्थल पर कृत्रिम तालाब का निर्माण कराकर कृत्रिम तालाब में हीं प्रतिमा विसर्जन करने का हीं निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त पंचमहला थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर डुमरा में रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन हेतु नया अनुज्ञप्ति आवेदन प्राप्त होने पर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष पंचमहला को विधि व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया।