लालू यादव जी को बुरा लग रहा है कि लूटने वाला गया और विकास करने वाला आ गया – श्रवण कुमार मंत्री!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


रिपोर्ट -पियुष कुमार!

लालू के ट्वीट पर बोले मंत्री श्रवण कुमार लालू यादव जी को बुरा लग रहा है कि लूटने वाला गया और विकास करने वाला आ गया

वियो – कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के अकोढी निवासी स्वर्गीय रमेश सिंह के चौथे श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने सर्वप्रथम तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया इस दौरान राजनीतिक मुद्दे पर बात करते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान को नष्ट करने के बाद शिवाजी के सामने झुकने का कोई फायदा नहीं
इस मामले पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि संविधान वही बचा रहे हैं कहां कोई संविधान लूट रहा है जब तक धरती पर हम लोग हैं संविधान में कोई परिवर्तन नहीं हो सकता है और बाबा साहब ने जो अधिकार दिया है उसको बदलने की ताकत किसी में नहीं है जब तक धरती और आसमान रहेंगे बाबा साहब के द्वारा बनाए गए संविधान के तहत सभी को वह सुविधा मिलती रहेगी।

हरियाणा और जम्मू कश्मीर के एग्जिट पोल पर

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि ये तो जनता का जनादेश है थोड़ा इंतजार करिए आएगा तो पता चलेगा प्रचार कुछ रहता है और अंदर कुछ रहता है जनता का जनादेश कैसे पहले पता चल जाएगा 100 लोगों से आपने पूछ लिया और वही रिजल्ट है इंतजार करिए बेहतर परिणाम होंगे और वहां पर एनडीए की ही सरकार बनेगी।

मोदी की एनडीए सरकार पर रेलवे को लेकर लालू यादव के ट्वीट के बाद

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने लालू यादव पर तंज करते हुए कहा कि*अपना पाप छुपाने के लिए दूसरे के घर पर ढेला फेंक रहे हैं शीशे के घर में रहकर शीशे पर ढेला फेंक रहे हैं लालू जी ने क्या किया नहीं किया पूरी दुनिया जानती है आज एक भी छींटा नरेंद्र भाई मोदी के ऊपर नहीं है दुनिया जानती है काम किया है सुविधा बढ़ाई है आज सुविधा बड़ा है तो थोड़ा शुल्क भी बड़ा है पब्लिक को अच्छा लग रहा है पब्लिक को थोड़ी बुरा लग रहा है लालू यादव जी को जरूर बुरा लग रहा होगा की लूटने वाला गया और सुविधा बढ़ाने वाला आ गया।

बाइट – श्रवण कुमार (मंत्री ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार)

Leave a Comment

और पढ़ें