रिपोर्ट- अमित कुमार
वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उम्र के बारे में टिपण्णी की है । साथ ही कहा है कि नीतीश कुमार को हैप्पी एंडिंग ले लेना चाहिए । इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि यह सब छोटे नेता है जिनको अपनी ना कोई जमीन है न जनता से लगाव है ।हेलीकॉप्टर से आए हैं । हेलीकॉप्टर से उड़कर चले जाते हैं । इसी तरह का बयान देते हैं । उनके बयान का कोई मतलब नहीं है । इनके बयान का कोई जानता नोटिस नहीं लेती है । न कोई नेता लेता है । ये लोग इसी तरह बोलते रहते हैं ।
बाइट:— श्रवण कुमार, मंत्री बिहार




