Search
Close this search box.

पटना में गुणवत्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,मंत्री जयंत राज ने किया शुभारंभ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

पटना: राजधानी पटना के अधिवेशन भवन के सभागार में बिहार राज्य भवन निर्माण निगम द्वारा एक गुणवत्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भवन निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने और संबंधित मानकों के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर मंत्री जयंत राज ने कहा कि भवन निर्माण में गुणवत्ता का विशेष महत्व है और राज्य सरकार इस दिशा में कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम न केवल सरकारी विभागों में, बल्कि निजी क्षेत्र में भी गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सहायक होंगे।

कार्यक्रम में कई अधिकारियों और इंजीनियरों ने हिस्सा लिया और भवन निर्माण की गुणवत्ता से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम ने इस अवसर पर अपनी विभिन्न परियोजनाओं और उनमें अपनाए जा रहे गुणवत्ता मानकों के बारे में भी जानकारी दी।

Leave a Comment

और पढ़ें