रिपोर्ट- अमित कुमार
सूचना भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन भवन निर्माण विभाग का
भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, राज्य खेल अकादमी के निदेशक रविंद्र संकरण का बयान!
राज्य खेल अकादमी का राजगीर में उद्घाटन करेंगे सीम!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अगस्त 2024 को करेंगे उद्घाटन
750 करोड रुपए की लागत से निर्माण किया गया है राज्य खेल अकादमी राजगीर नालंदा का
1 सितंबर 2024 से परिसर में अभ्यास शुरू कर देंगे खिलाड़ी
उद्घाटन समारोह के दिन नौ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को उनके उपलब्धि के अनुसार नगद पुरस्कार देंगे मुख्यमंत्री
90 एकड़ की भूखंड में निर्माण कराया गया है राज्य खेल अकादमी
इंदौर और आउटडोर 21 गेम को खेलने के लिए मैदान तैयार किया गया है
अक्टूबर 2018 से शुरू हुआ था निर्माण कार्य
55% निर्माण कार्य पूरा हो चुका है राज्य खेड़ा अकादमी राजगीर का
शेष कार्य जून 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा
81 स्थाई पदों पर स्वीकृति और 33 संविदा पर होगी बहाली
300 और 200 छात्राएं के रहने की व्यवस्था है राज्य खेल अकादमी राजगीर नालंदा में
बाईट:—कुमार रवि, सचिव, भवन निर्माण विभाग




