रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 180 बोतल नेपाल निर्मित शराब,एक बाइक के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एस आई मधु कुमार सिंह गश्ती को लेकर निकले हुए थे। उसी समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल से मझौरा होते हुए एक बाइक पर दो व्यक्ति शराब लेकर खपाने के उद्देश्य से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। प्राप्त सूचना के बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित छतौनी चौक के समीप वाहन चेकिंग करने लगा। बाइक से आ रहे शराब तस्कर पुलिस को दूर से ही देखकर बाइक मोर कर भागने का प्रयास करने लगा। इसी दौरान पुलिस वल के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे दोनो शराब तस्कर को पकड़ लिया। जिस के बाद पुलिस द्वारा बाइक की तलाशी लीने पर एक बैग से 180 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद होने के बाद शराब , बाइक के साथ दोनों पकड़े गए तस्कर को थाना लाया गया।हुआ। जहां पूछताछ के बाद दोनों तस्कर का पहचान बासोपट्टी थाना क्षेत्र के पतौना गांव का धनेश्वर राम के पुत्र प्रदीप कुमार और अजय ठाकुर का पुत्र आदित्य कुमार ठाकुर के रूप में किया गया। दोनों पकड़े गए शराब तस्कर के विरुद्ध बिहार मद्द निषेध एवं शराबबंदी कानून के विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया है कि गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध आबस्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।




