संवाददाता :- विकास कुमार!
:- कोशी नदी के कटाव से सड़क टूटने के कगार पर। ग्रामीण सड़क जाम कर कर रहे हैं प्रदर्शन। ग्रामीण पेड़ काटकर नदी के कटाव को रोकने की कर रहे कोशिस।
एंकर :- खबर सहरसा जिले से आ रही है जहां कोशी नदी उफान पर है और साथ ही साथ कोशी नदी का कटाव भी बदस्तूर जारी है।नवहट्टा प्रखड के तकरीबन आधे दर्जन से अधिक पंचायत कोशी नदी के पानी से प्रभावित हो चुका है।जगह जगह पानी के दबाब से घर सड़क कट रहा है।ग्रामीण इस कटाव से हलकान परेसान है।इसी कड़ी में आज मंगलवार को नवहट्टा प्रखंड के रसलपुर और ब्रिजेन गांव के ग्रामीण सड़क के कटाव को रोकने को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे है और जिला प्रशासन और सरकार के विरुद्ध नारा भी लगते नजर आ रहे हैं।




