रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार
-जमुई लक्ष्मीपुर में ग्रामीण चिकित्सक द्वारा सुई देने के बाद बच्चे की बिगड़ी तबियत, सदर अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
जमुई जिले के लक्ष्मीपुर में तीन दिनों से बुखार और सर्दी, खांसी से पीड़ित चार वर्षीय मासूम को ग्रामीण चिकित्सक सीताराम द्वारा सुई देने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिसे परिजन द्वारा आनन- फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। मृतक मासूम की पहचान लक्ष्मीपुर निवासी सोनू राम के चार वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है। मासूम की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन के चीख और चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। घटना से स्वजन आकर्षित हो गए। ग्रामीण चिकित्सक सीताराम पर लापरवाही और गलत सुई देने का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया।परिजन ने बताया कि बच्चे को तीन दिनों से बुखार लग रहा था और सर्दी, खांसी भी थी। उसके बाद परिवार वाले बच्चे को लेकर लक्ष्मीपुर बाजार स्थित सीताराम नामक ग्रामीण चिकित्सक के मेडिकल दुकान पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीण चिकित्सक सीताराम द्वारा एक सुई दी गई। सुई देने के साथ ही बच्चा हाथ पर फेंकने लगा और बेहोश हो गया। उसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।इस घटना के बाद ग्रामीण चिकित्सक सीताराम दुकान बनाकर फरार हो गए।ग्रामीण चिकित्सक द्वारा कौन सुई दी गई थी इसका फ़िल्हाल पता नहीं चल सका है।मामले में आवेदन देने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।




