रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
ग्रामीण चिकित्सक सुनिल हत्या काण्ड का आरोपी रामबाबू यादव हरदिया के कछड़ा टोल से गिरफ्तार
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेहटा पश्चिम टोल के रहने वाले ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार झा हत्याकांड में एक आरोपी युवक को हरदिया टोल कछड़ा गांव के रामबाबू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हत्या आरोपी से बेनीपट्टी थाना पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। न्याय ने हत्या आरोपी को जेल भेज दिया है। ग्रामीण चिकित्सक सुनील कुमार झा की नृशंस हत्या अपराधियों ने विगत 18 जुलाई की रात घर से बुलाकर सिर व कनपट्टी में गोली मारकर कर दी थी। अपराधीयों ने घटना को बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मलहामोड़-उच्चैठ पीडब्लूडी मुख्य पथ से जगत गांव जानेवाली बाईपास सड़क में चिकित्सक को बुला कर जघन्य वारदात को अंजाम दिया था। गोली लगने से सुनील कुमार झा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। इस हत्या काण्ड को लेकर बेनीपट्टी पुलिस टेक्निकल सेल और फौरेंसिक टीम के सहयोग से अनुसंधान कर रही थी।




