स्टार्टअप सबमिट 2024 का आयोजन विकसित बिहार बनाने का संकल्प!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना। बिहार की राजधानी पटना के विद्यापति भवन में रविवार को स्टार्टअप समिति 2024 का आयोजन बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव द्वारा स्थापित लेटस इंस्पायर बिहार के द्वारा किया गया जिसमें पूरे बिहार से 300 से ज्यादा नए स्टार्टअप ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उद्योग सा पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा आईपीएस विकास वैभव ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर अभियान के मोहन झा ओपी सिंह गार्गी चैप्टर की डॉक्टर प्रीति बाला भी उपस्थित थे। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री ने अभियान से जुड़े स्टार्टअप को सरकार की तरफ से हर संभव सहायता देने की घोषणा की उन्होंने कहा कि इसी तरह के प्रयास से बिहार में रोजगार के क्षेत्र में बेहतर कार्य हो पाएगा कार्यक्रम के दूसरे सत्र में केंद्रीय मंत्री लघु सूक्ष्मिया मध्यम उद्योग जितना राम मांझी ने अध्यक्षता की उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के सपना विकसित भारत विकसित बिहार को पूरा करने में यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा उन्होंने आईपीएस विकास वैभव की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उत्कृष्ट लोग ही समाज को बेहतर दिशा दे सकते हैं। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत बिहार के हर जिले में 2028 तक 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली क्षमता वाली कम से कम पांच स्टार्टअप स्थापित करेंगे। यह बातें लेट्स इंस्पायर के संस्थापक व आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहीं। वह स्टार्टअप सम्मिट 2024 को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप सम्मिट 2024 में बिहार के सभी जिलों से 300 से अधिक स्टार्टअप भाग ले रहे हैं।अभियान के मुख्य समन्वयक उद्यमिता चैप्टर मोहन झा निफ्ट भुवनेश्वर के निदेशक राजेश कुमार झा, फैब फाइव नेटवर्क के सीईओ अनिल कुमार झा, गियाक कैपिटल के ओमिका दुबे, एक्सीलरेट इंडिया के निदेशक नेहा शर्मा, मुख्य समन्वयक ओपी सिंह, सीएसआर अंजली झज्ञ, फर्निक्स के निदेशक रोहित सिंह, एंजल इंवेस्टर के प्रभाष निर्भय, पटनिया ग्रुप के राजीव रंजन यादव, आइबीएसईए के अंशुमान सिंह ने भी भाग लिया। अभियान के सभी जिलों के कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित थे। कार्यक्रम संयोजन संगठन के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर अनूप नारायण सिंह ने किया

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें