बीएसएनएल का अधिकारी लापता, खोज में ‌पुलिस पहुंची जमुई सदर अस्पताल!

SHARE:

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार!



24-8-2024



जमुई बांका जिले के सुईया से लापता हुए बीएसएनल के एसडीओ विजय कुमार प्रसाद को खोजते हुए बांका पुलिस शनिवार की शाम जमुई जिले की सदर अस्पताल पहुंची। जहां स्वास्थ्य कर्मियों से उससे संबंधित पूछताछ की गई। बताया जाता है कि 24 जुलाई को देवघर के लिए निकले आसाम के बीएसएनल एसडीओ विजय कुमार प्रसाद लापता हो गए थे। जिसको लेकर परिजनों द्वारा बांका के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वही पुलिस को सूचना मिली थी कि घायल अवस्था में 112 पुलिस की टीम के द्वारा उसे जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसकी खोजबीन के लिए बांका पुलिस जमुई पहुंची थी। बताया जाता है कि लापता बीएसएनल एसडीओ विजय कुमार प्रसाद मुजफ्फरपुर जिले के मोहद्दीनपुर ढोली सकरा के रहने वाले हैं।

Byte 01  लापता कर्मी का भतीजा

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें