जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

– आगामी पर्व जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

मधुबनी जिले की पुलिस ने आगामी पर्व त्यौहारों को लेकर विभिन्न थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर रही है। ऐसे ही बैठक का आयोजन रहिका थाना परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार के अध्यक्षता एवं प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। आगामी पर्व कृष्णा जन्म अष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए हुए गणमान्य व्यक्तिय एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। जहां आगामी पर्वो को मद्देनजर रखते हुए उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने अपने क्षेत्र में आपसी तालमेल व भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में आने वाले पर्व को शांति पूर्ण संम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस के तरफ से अपील किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा विधि व्यवस्था बना रहे, इसको लेकर आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। कहीं भी अपराधी प्रबृत्ति के लोग दिखाई दे या सामाजिक भाईचारे और शांति व्यवस्था में खलल पैदा होने की संभावना महसूस हो तो पुलिस को विना देर किए सूचीत करें। आगे उपस्थित लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा पर्व त्योहारों के समय असामाजिक लोग खुराफात करने का प्रयास करने में लगा रहता है। जिसे देखते हुए आप लोगों की जवाबदेही बनती है। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार, प्रभारी थाना अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, एस आई रुचि कुमारी के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी,जिला परिषद प्रतिनिधि मधु राय,प्रभात रंजन, नरेंद्र कुमार चौरसिया,रियासत अली उर्फ कल्लू, जिला परिषद सदस्य उमर अंसारी,चंद्र किशोर मंडल, भारत पंडित,पिंटू कुमार यादव, पूनम देवी, मोहम्मद शमीम, ललित कुमार यादव, हेमंत कुमार पासवान, नितेश कुमार, मोहम्मद गुलाम, कमल नाथ झा,धीरज कुमार, गौरी शंकर कुमार, बदरुलहक, विजय कुमार मिश्रा,चंदन मिश्रा, सत्लखा पंचायत के सरपंच संजीव मिश्रा, उमेश पासवान सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन द्वारा किए गए अपील पर अमल करने का भरोसा दिलाया और प्रशासन को हर संभव सहयोग करने का उम्मीद जताया।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें