:- न्यूज़ डेस्क!
:इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ी बीघा गांव में साइबर अपराधियों ने पुलिस के मुखबीरी करने के आरोप में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के संबंध में मृतक युवक गणेश कुमार के परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। मृतक गणेश कुमार के द्वारा साइबर अपराधियों की सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी। इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने गणेश कुमार का कंचनपुर गांव से एक दर्जन लोगों ने अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया। अपराधियों ने युवक की दोनों आंख भी फोड़ी और हाथ भी तोड़ दिए। परिजनों ने इस घटना को लेकर नेवाजी बीघा के कोतवाल उपेंद्र पासवान सुरेंद्र चौहान हरीश चौहान विपिन बिहारी चौहान एवं राज निवास के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है फिलहाल पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार भी की है। फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
बाइट।मृतक का भाई
बाइट।मृतक का भाई
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा




