:- रवि शंकर अमित!
आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वर्गीय विश्वनाथ सिंह शर्मा महाविद्यालय बेगूसराय में प्राचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह द्वारा झमाझम बारिश के मध्य में झंडोत्तोलन किया गया झंडे को राष्ट्रीय सलामी महाविद्यालय के एन सी सी ऑफिसर डॉ नीलेश कुमार और एन सी सी के छात्र छात्राओ द्वारा दिया गया । संबोधन में प्राचार्य ने कहा भारत वर्ष को स्वतंत्रता दिलवाने के लिए लाखों महापुरुषों ने अपना खून बहाया तो क्या हम थोड़ी बारिश में भीग कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित नहीं कर सकते। इस अवसर पर महाविद्यालय के आठ छात्र छात्राओ नीतीश कुमार विशाल कुमार रिया राज प्राची रंजन सुमन कुमारी जुली कुमारी ऋषभ कुमार अंकित कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि पाने के लिए उन्हें मोमेंटो और मेडल से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शिक्षक डॉ संजय भगत डॉ रुचि जैन डॉ विवेक कुमार सिन्हा डॉ मोहम्मद परवेज़ श्री धनंजय कुमार डॉ आशीष कुमार मोहम्मद अताउल्लाह डॉ गोबिंद पासवान एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों में धीरज कुमार मुकेश कुमार राजीव कुमार अरुण मालाकार रामसेवक कुमार कारी सिंह भानु चौधरी समीर कुमार महाशंकर वर्मा अमित कुमार आदि उपस्थित थे ।