बाइक सवार अपराधियों ने राजधानी पटना में भाजपा नेता को गोलियों से भूना

SHARE:

:- एस एन श्याम/अनमोल कुमार

पटना । स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजधानी पटना में बाइक सवार दो अपराधियों ने भाजपा नेता अजय शाह को गोलियों से भून डाला। पुलिस के अनुसार भाजपा नेता को 10 गोलियां मारी गई है। भाजपा नेता अजय शाह बिहार बीजेपी की पटना जिला इकाई के महामंत्री बताए जाते हैं। बे दूध का व्यवसाय भी करते थे और एक दूध बूथ के संचालक थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या की है वारदात राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित बजरंग पुरी कॉलोनी की है। बताते हैं कि श्री साह अपने दूध के बूथ पर बैठे हुए थे कि एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति वहां पहुंचे ।पहले तो उन लोगों ने भाजपा नेता के साथ नोक झोंक एन हाथा पाई किया ।बाद में उन्हें गोलियों से भून डाला। गोलियों की तड़पराहट से आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई।
। ।50 वर्षीय अजय शाह एक शरीफ और नेक दिल इंसान बताए जाते हैं ।वह भाजपा के काफी पुराने कार्यकर्ता और स्थानीय स्तर पर समाज सेवी भी थे। आजीविका के लिए उन्होंने दूध बूथ का संचालन कर रखा था। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार अजय साह को गोली मारने के बाद दोनों अपराधी बाइक पर बैठकर आराम से भागने में सफल रहे। इन दोनों अपराधियों की हेलमेट लगाए तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनो हत्यारों की गर्दन दबोचने के लिए ताबड़तोड़ छापामारी कर रही है। हत्या के कारणों खुलासा नहीं हो पाया है ।जानकारों ने बताया कि अजय शाह का अपने बड़े भाई के साथ संपत्ति विवाद को लेकर विवाद चल रहा था। ।
राजधानी पटना में पिछले दो माह में 14 लोगों से ज्यादा की हत्या हो चुकी है ।विधि व्यवस्था की स्थिति बद से बेदतर है ।मुख्यमंत्री की फटकार का कोई असर पुलिस से प्रशासन पदाधिकारी पर नहीं है अपराधी पूरी तरह राजधानी में अपराध करके मस्त है और पुलिस दारू एवं बालू माफिया के साथ के साथ मिली भगत कर आवाज कमाई में व्यस्त है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें