मुकेश सहनी के एनडीए में शामिल होने के चर्चे, प्रेम कुमार बोले करुँगा स्वागत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अमित कुमार

विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने जब से एक्स हैंडल पर अपनी डीपी बदली है, तब से उनके इंडिया गठबंधन छोड़ने और एनडीए में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है। इस दौरान बीजेपी के नेता भी उनका स्वागत करने के लिए बेकरार दिख रहे हैं। मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि जैसी परिस्थिति बनती दिख रही है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में वापस आ जाएंगे।बीजेपी नेता सह मंत्री प्रेम कुमार ने मुकेश सहनी से अपील की है कि वह एनडीए के साथ आ जाएं और बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करें। प्रेम कुमार ने कहा अगर साथ आएंगे तो जरूर उनका स्वागत करेंगे। लोकतंत्र में सबको अधिकारी है निर्णय लेने का। समाचार जो देखने को मिल रहा है, उससे लगता है कि मुकेश सहनी जल्द ही एनडीए में आ रहे हैं। अगर वो आएंगे तो उनका स्वागत होगा, मिलकर हमलोग काम करेंगे।

बाइट:- प्रेम कुमार, बीजेपी नेता सह मंत्री, बिहार सरकार

Leave a Comment

और पढ़ें