रिपोर्ट- अमित कुमार
कोलकाता की घटना के विरोध में पीएमसीएच और पटना एम्स के जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, ओपीडी और अन्य सेवाएं ठप
पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पीएमसीएच और पटना एम्स के जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना के विरोध में की गई है। डॉक्टरों ने ओपीडी और अन्य सेवाओं को बंद कर दिया है, हालांकि इमरजेंसी सेवाएं जारी रहेंगी। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने इस घटना की सीबीआई जांच और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इस हड़ताल के चलते अस्पताल में मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।