जहानाबाद के सिधेश्वरधाम में भगदड़ से शिवभक्तों की मौत दुखद- सम्राट!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर शर्मा!

*मृतकों के प्रति शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए कहा घायलों के समुचित इलाज का स्थानीय प्रशासन को दिया गया है निर्देश

पटना, 12-08-2024

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि जहानाबाद के प्रसिद्ध सिद्धेश्वरधाम महादेव मंदिर में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने से 7 भक्तों की मौत और कई के घायल होने की खबर दुखी व पीड़ित करने वाली है। सभी मृतक शिव भक्तों के प्रति अपनी शोक सम्वेदना व्यक्त करते हुए उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना कि है कि उनके परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करे।

श्री चौधरी ने कहा है कि स्थानीय प्रशासन को पूरी मुस्तैदी से घायलों के इलाज और देखभाल का तत्काल निर्देश दे दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने भी इस दुघर्टना के संज्ञान में आते ही सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये बतौर मुआवजा देने व घायलों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन घटना की वजह की जांच भी करा रहा है।

श्री चौधरी ने महाकाल से प्रार्थना है सबकी रक्षा करें और मृतकों को शांति प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ हर परिस्थिति में खड़ी हैं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की उन्होंने कामना की है।

Leave a Comment

और पढ़ें